अभय बन तू चलता जा

 18 मई जन्म दिवस पर विशेष



कमल राठौर साहिल 

तू चलता जा , तू चलता जा

अच्छा है , बुरा है 

कर्मपथ पे बढ़ता जा।

निश्चय कर तू ना रुकेगा कभी

निश्चय कर तू ना झुकेगा कभी

तू चलता जा , तू चलता जा


राह के काटो से विचलित न हो कभी

गिर गिर कर तू उठता जा

अभय बन तू बढ़ता जा 

कर्मपथ पे निर्भय हो 

तू चलता जा , तू चलता जा 


काल की धार पे ,

आगे बढ़ता जा।

होसलो के तीर चलाये जा

 तेरी रगों में खून दौड़ रहा 

वीर शहीदों का ,

तू चलता जा , तू चलता जा


जवानी का जलवा दिखाये जा 

तू वक़्त से ताल मिलाये जा

तू कर्मपथ पे मुस्कुराये जा

ज़िन्दगी के गीत गाये जा

 तू चलता जा , तू चलता जा


कमल राठौर साहिल 

शिवपुर , मध्यप्रदेश

96859 07895

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image