मेरी माँ

कमल राठौर साहिल

आज भी वो आखरी शब्द

मेरे कानों में गूँजते है

जब उखड़ती साँसों से 

मेरी माँ ने कहा

में जीना चाहती हु !

में मरना नही चाहती!


आज भी मुझे याद है

थरथराते हाथों से जब

मेरी माँ ने मेरे सिर पर 

आखरी बार हाथ फेरा

ओर कुछ पलों बाद ही

काल ने मेरी माँ की साँसों को

हर लिया सदा के लिए


आज माँ नही है 

मगर माँ की यादे 

आँखे नम कर जाती है।

मेरी माँ अब सदा यादों में

ज़िंदा रहती है


माँ को याद करने के लिए 

मुझे किसी विशेष दिन की

जरूरत नही पड़ती

माँ तो मेरी हर साँस में सदा 

ज़िंदा रहती है 

जब तक मेरी साँसे 

चल रही है

 माँ हर पल मेरी 

आती जाती साँसों में 

रहती है जब तक मे हू 

मेरी माँ परछाई की तरह 

सदा मेरे साथ है।


कमल राठौर साहिल

शिवपुर , मध्यप्रदेश

9685907895

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image