ख्वाब

 


डॉ.सरिता यादव

कुछ कहा ही नहीं कुछ लिख कर मिटा दिया 

कुछ सोचा ही नहीं कुछ धीरे से बोल दिया कुछ अंधेरे ने सुना ही नहीं कुछ सुनकर अनसुना कर दिया 

कुछ समझा ही नहीं तो कुछ समझ कर भुला दिया 

कुछ समझ कर भी अन समझ कर दिया 

कैसी है !

बातें कैसी मुलाकात है ।।

सब जान लिया फिर कुछ जाना भी नहीं सब पहचान लिया फिर सब भूल गए 

कुछ पहचाना ही नहीं कैसी होती है बातें कैसी मुलाकात है ।।

सब जान लिया फिर कुछ जाना भी नहीं सब पहचान लिया फिर सब भूल गए कुछ पहचाना ही नहीं ।।

 ऐसे होते हैं ख्वाब जो कुछ देखे लेकिन कुछ देखें पूरे हुए ही नहीं...

( डॉ.सरिता यादव )

हिंदी व्याख्याता

 राजकीय महाविद्यालय 

जाटोली हेली मंडी 

गुरुग्राम( हरियाणा)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image