हजारों किलोमीटर नंगे पाँव
सख्त सड़क पर गरम रास्तो पर
गर्मी मे तपती हुई धूप में तपती हुई रेत पर
सूखे गीले और
कई कई दिन भूखे पेट
रास्ते मे गिरे तो
साब...
नहीं होता कोई साथ देने वाला
तब पता चलेगा क्या होती है
फटी बिवाई और क्या होता है उसका दर्द
इस फटी बिवाई को महसूस कर
इसका दर्द इसकी पीड़
साब..
इस फटी बिवाई को महसूस करने के लिए
स्वानुभूति होना जरुरी है साब
न कि सहानुभूति वो आप करोगे नहीं
तो हम गरीबों, कामगारों की भूख-प्यास
और फटी बिवाई के दर्द को क्या महसूस करोगे
साब...
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद