परिवार

डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'

पति पत्नी और बच्चे

बस यह ही माना परिवार।

इससे आगे खानदान वह,

जो भी रिश्तों का विस्तार।‌।


मात पिता भी परिवार की

गिनती में न अब शामिल।

धरती को परिवार मानते

जाने कहां गए वो दिल।।

आपाधापी, एकाकीपन की

कुछ ऐसी हवा चली।

एकाकी परिवार ही नजर

आते हैं हर शहर गली।।

दादी दादा, पोते पोती

वाले अब कम है परिवार।

उनमें भी बस सब दिखावटी,

नहीं दिलों में दिखता प्यार।।

कुछ भी कह लें,लिख लें कोई

यह ही है अब सच्चाई।

पति पत्नी बच्चे ही अपने,

भूले, मां-बाप, बहन-भाई।।

* डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'

धामपुर,उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image