मां

 


गोविन्द कुमार गुप्ता

जव जन्म लिया इस धरती पर मुख से निकला था माँ,,

9 माह था रख्खा कोख में था तब कहलाई वह माँ ।।


सब दर्द सहा सब कष्ट सहा

तब बन पाई वो माँ,

इसलिये तो धरती पर ईश्वर का रूप है देखो माँ,,।।


माँ की गोदी में प्यार मिले

लोरी के साथ दुलार मिले,

जीवन को है आधार मिले,

कितना करती है माँ,,,


जब जन्म लिया इस धरती पर

मुख से निकला था माँ,, ।।


वह राह ताकती तब तक है,

जब तक घर आ जाता ना,

जब तक वह भुंखी रहती है,

जब तक न खा लूं मैं खाना,

थोड़ी सी हिचकी आने पर पानी देती है माँ,,।


जब जन्म लिया इस धरती पर मुख से निकला था माँ,।।


धरती पर कोई ईश्वर है,

वह अंश यही है माँ,

बंश बेल को सदा बढ़ाती कहलाई है माँ,


जब जन्म लिया इस धरती पर मुख से निकला था माँ,,,।।


गोविन्द कुमार गुप्ता,

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image