हँस लेते हैं

 


ममता शर्मा "अंचल"


चाहे जितने भी हों ग़म हम हँस लेते हैं

पलक भले रहती हों नम हम हँस लेते हैं




दूरी में भी नज़दीकी के ख्वाब देखकर

ख़ुशी- ख़ुशी जीकर हरदम हम हँस लेते हैं


बरस रही है मौत महामारी बन सब पर

भले फिक्र का है आलम हम हँस लेते हैं


मोरों का स्वर नहीं आज संकेत मेघ का

बदल गया चाहे मौसम हम हँस लेते हैं


यहाँ वहाँ सब बंद बची हैं केवल साँसे

देख वक्त पर छाया तम हम हँस लेते हैं


दुखी सभी हैं हम भी तुम भी ये भी वो भी

फिर भी ज़्यादा या कुछ कम हम हँस लेते हैं


दुनिया में दुख इसके या उसके कारण है

नहीं पालते कभी वहम हम हँस लेते हैं


डरना मरने से बदतर है यही मानकर

जिंदा रख अपना दमखम हम हँस लेते हैं।।।।


🙏🌹🙏

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image