परित्यक्ता

 



देवालय से निष्कासित

खंडित मूर्तियां

 धूप दीप नैवेद्य की

नहीं रहती अधिकारी


परित्यक्ता ओके जैसे

वह भी अभिशप्त हो जाती है 

मन से निकली

दुआओं प्रार्थनाओ से



खंडित मूर्तियां

देवालय ओ में नहीं

शोभामयान होती है

वह तो नदी तल की

देव बनती हैं


उन्हें तो अभिशाप

मिल जाता है

निर्वासन और 

एकाकीपन का

परित्यक्ता ओके जैसे


. रेखा शाह आरबी

जिला बलिया उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image