ग़ज़ल

 'ऐनुल' बरौलवी

दिल के अंदर तू ही तू है

दिल से दिल की गुफ़्तगू है


दिल में उल्फ़त है ये कैसी  

और किसकी जूस्तज़ू है


कौन ख्वाबों में है आता

तू तो मेरे रू - ब - रू है


दिल में जो तस्वीर है इक

तुझसे मिलती हू-ब-हू है


लाज से चेहरा तो देखो

आज कैसा सुर्खरू है


रातरानी खिल गई तो

फिर फ़ज़ा में बू ही बू है


बेवफ़ाई से तुम्हारी

हर तरफ़ अब थू ही थू है


थाम ले अब हाथ 'ऐनुल'

तू ही मेरी आबरू है


 'ऐनुल' बरौलवी

गोपालगंज (बिहार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image