कवि वीरेन्द्र सागर की रचनाएं

सिर्फ इंसानियत ही जात है मेरी 

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई नहीं हूं मैं,

सिर्फ इंसानियत ही जात है मेरी || 

जो जलते हैं मुझसे जलने दो उन्हें, 

धुआ धुआ ना कर दूं उन्हें तब तो बात है मेरी ||

खिलाफ हो जाए जुर्म ढाले जितना चाहे जमाना, 

तबाही मचाने वाली आंखों में बरसात है मेरी ||

सब कुछ छीन ले ये जहान मुझसे फिक्र नहीं मुझे, 

उसकी मोहब्बत पर हक है मेरा वही जायदाद है मेरी ||

सिर्फ जिस्म ही जुदा कर पाए उससे मेरा ये जहान वाले, 

रूह तो आज भी उसके साथ है मेरी ||

मेरी मोहब्बत पर उंगलियां सोचकर उठाना, 

जिस दिन आए अखाड़े में बता दूंगा क्या औकात है तेरी||

ऐसे ही नहीं बना शायर ये #सागर, 

दर्द और गमों के सांचे में ढली रात है मेरी ||


पतंग-


दिल में भरे उड़ान के कई रंग थी वो, 

आसमान में उड़ने की नई नई उमंग थी वो ||


कच्ची डोर थी उसकी मगर, 

उड़ने में मस्त मलंग थी वो, 


डर नहीं था उसे किसी का, 

क्योंकि उड़ी अपनों के ही संग थी वो || 


आजाद उड़ी जब आसमान में, 

चेहरे पर खुशी की उसके नई तरंग थी वो || 


मासूम थी वो इतनी उसे ना पता था, 

कि अपनों के ही साथ जंग थी वो ||


उड़ने लगी जब आसमान में तो सोचा ना था, 

कि अपनों से ही तंग थी वो ||


जब गिराने लगे अपने ही आसमान से उसे, 

यह देखकर सबसे दंग थी वो ||


आखिर गिरा ही दिया अपनों ने उसे, 

अपनों के ही धागों से कटी वो पतंग थी वो || 


लड़खड़ाते हुए जब वो गिरी आसमान से, 

ना जाने किस-किस ने लूटी पतंग थी वो || 


-वीरेंद्र सागर 

-शिवपुरी मध्य प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image