'मैं आपकी ही लिखावट हूं'

अनुपम चतुर्वेदी 

क्या लिखूं? मां आपके लिए,

मैं आपकी ही लिखावट हूं।



क्या बनाऊं बातें बड़ी -बड़ी,

मैं आपकी बनावट हूं।

अस्तित्व दिया आपने,

संस्कार से पाला मां।

हर स्थिति में धैर्य धरूं,

ऐसे परिवेश में ढाला मां।

क्या अनकूं मैं इधर-उधर?

मैं आपकी ही आहट हूं।

दु:ख हो या सुख हो,

सबसे मुझे निकाला मां।

लगे न किसी की बुरी नज़र,

आंचल में मुझे सम्हाला मां।

क्या देखूं सुन्दरता मैं इधर-उधर?

मैं आपकी ही सजावट हूं।

मेरी जीवन बगिया महक रही,

आशीष आपका मिला मुझे।

आगे-आगे मैं बढ़ निकली,

सम्मान असीमित मिला मुझे।

अभिव्यक्ति कहां तक करूं मैं मां,

मैं आपकी सुगबुगाहट हूं।

आपसे ही जीवन सुरभित है,

मैं आपकी ही सुन्दर चाहत हूं।


अनुपम चतुर्वेदी 

सन्त कबीर नगर ,उ०प्र०

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image