मेरा परिवार

 परिवार दिवस की शुभकामनाये

डा. मंजु सैनी

दिए की बाती समान हूँ मैं 

सदा अपनो के लिए जलती हूँ मैं।

रोशनी देती परिवार को सदा मैं

उनके लिए दिल में उमंगें रखती हूँ मैं।

 चाहे कितनी भी बाधाए में फंसी हूँ मैं

सदा परिवार के लिए ही खड़ी रहती हूँ मैं।


आंच न आये परिवार पर मेरे ये सोचती हूँ मैं

खुद को दिये सा जलाये रखती हूँ मै।


यूं तो परेशानियां बहुत आती हैं जीवन मे

लो उनसे भी दो दो हाथ करती रहती हूँ मै।


मेरा परिवार भी जान लुटाए मुझ पर ,

बस इसलिए दुखो मै भी मजबूत खड़ी हूँ।


दिए कि बाती सी हूँ सदा जलती रहती हूँ 

बस अपने परिवार के लिए जिंदा रहती हूँ।


दिए का काम हैं जलकर रोशनी देना हरेक को

चाहती हूँ कष्ट झेलकर में भी रोशन करू अपनो को

डॉ मंजु सैनी

गाजियाबाद

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image