मेरा भाई सबसे प्यारा
सबका है वो राज दुलारा।
वो मेरी जान है
उस पर सबको गुमान है।
जितना लड़ता है मुझसे
उतना ही प्यार करता है मुझसे।
उम्र में मेरे से छोटा है
अकल में थोड़ा खोटा है।
इतना भी डराऊँ उसको
मुझे न बिल्कुल भी डरता है।
हमेशा मुझे लड़ता है
पर ख्याल भी मेरा
बहुत रखता है।
बात माने न माने मेरी
मगर मुझे प्यार बहुत करता है।
सोनाली
नौवीं कक्षा की छात्रा
राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे छात्रा द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित है जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।
प्रेषित कर्ता
राजीव डोगरा 'विमल'
(भाषा अध्यापक)
9876777233
rajivdogra1@gmail.com