संवाददाता लखनऊ
राजधानी। लखनऊ में बढ़ते अपराध पर भले ही कमिश्नरेट पुलिस सिंकंजा कस्ते नज़र आ रही मगर अपराधियो के हौसले नज़र आ रहे बुलंद। दबंग द्वारा बीच रोड पर खड़ी कार को हटाने की गुज़ारिश करते ठिलिया चालक नीरज चौरसिया को दबंग कार मालिक और उसके बेटो द्वारा लातो घुसो बांध कर गया पीटा, और पैरों पर फावड़े से किया वार जिससे पैर हुए लहूलुहान।पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पारा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। अपनी ठिलिया से मौरंग बालू ढोने वाला मजदूर नीरज चौरसिया पुत्रओम प्रकाश चौरसिया निवासी द्वारिका पूरी थाना पारा में एक टेडर्स कि दुकान पर कार्यक्रत जो हमेसा की तरह अपनी ठिलिया से सीमेंट मौरंग आदि ले कर अपने निवास स्थान के पास डाल कर वापस लौटने के दौरान रास्ते मे खड़ी कार को हटाने की गुजारिश कार मालिक विनोद पान्डेय से की मगर कार हटाने की जगह दबंग विनोद पान्डेय द्वारा ठिलिया चालक को दी भद्दी भद्दी गालिया ।जिसका विरोध जब ठिलिया चालक नीरज द्वारा किया गया तब गुस्से से आग बबूला दबंग विनोद पान्डेय अपने साथ दो अन्य बेटो के साथ मिलकर नीरज चौरसिया को पेड़ में बांध कर लातो घुसो पीटा। नीरज चौरसिया की ठिलिया पर रखे फावड़े को दबंग विनोद पान्डेय द्वारा उठा कर ठिलिया चालक के पैरों पर किया वार जिससे नीरज ठिलिया चालक के पैर हुए लहूलुहान। जैसे तैसे नीरज अपनी जान बचा कर पहुचा पारा थांने और अपनी आप बीती बताया।ततपश्चात पारा पुलिस ने पीड़ित को न्याय दिलाने का अस्वासन देते हुए मुकदमा किया दर्ज।और आगे की कार्यवाही में जुटी पारा पुलिस।