ब्यूरो चीफ आकाश गुप्ता
लखनऊ । पारा में दबंगो ने पिंक बूथ के उद्घाटन के पहले जमकर तेाड़ -फोड किया । दबंगो ने पिंक बूथ पर उस समय पथरॉव कर दिया, जब पीआरवी पुलिस ने बीच सड़क पर युवक को दौड़-दौडा़ कर पीट रहे दबंगो के चंगुल से युवक को बचाने के बाद थाने उठा लाई । साथी के पकड़े जाने के बाद नाराज युवक के दोस्त ने पिंक बूथ पर जमकर पथरॉव कर दिया और बूथ के सारे शीशे तोड़ने के बाद मौके से फरार हो गए। पारा के पुराने थाने के पास पारा गांव निवासी रोहन पुत्र दिनेश ढ़ेला पर कुल्चे खा रहा था। तभी किसी बात को लेकर उसके ही गांव के रहने वाला अतुल पुत्र राजेश सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके बाद अतुल ने लाठी-ड़डो से दबंगो दोस्तो के साथ रोहन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे । जब रोहन अपनी जान बचाने के लिए पुराने पारा थाने की तरफ से भागकर सड़क पार कर हंसखेड़ा मोड़ की तरफ भाग गया । तब अतुल व उसके साथी उसे पकड़ने के बाद पिटाई करने लगे। इसी दौरान बाराबिरवा की तरफ से आ रही पीआरवी पुलिस ने मारपीट कर रहे दबंगो को पकड़ लिया । बताया जा रहा है कि जिसमें एक युवक पुलिस की पकड़ से छूटने के बाद भागने में सफल रहा । जिसके बाद पीआरवी पुलिस ने रोहन व अतुल को थाने ले जाया गया । पुलिस द्वारा साथी के पकडने से नाराज दबंग पुलिस के जाने के बाद फिर हंसखेड़ा मोड़ पर पहुंच गए आैर पिंक बुथ पर पथरॉव कर बूथ के शीशे तोड़ दिया । पिंक बूथ में तोड-फोड की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती दबंग तब तक पिंक बूथ पर पथरॉव कर दबंग मौके से फरार हो चुके थे । पुलिस ने अतुल के दोस्त सोनू पुत्र राजेश , शुभम कुमार पुत्र ओमकार को पकड़ कर थाने लाया गया । पुलिस का कहना है कि पिंक बूथ पर पथरॉव करने वाले देवपुर निवासी रितेश व फैन्सी का नाम सामने आ रहा है । दो पक्षों के बीच पथरॉव में पिंक बूथ के शीशे टूट गए है ।