अरे भाई आप कहेंगे कि ये कौन हैं जो अपनी खूबसूरती का सबको दीवाना बनाये हुवे हैं तो मैं कहूँगा की ये हैं हमारी बड़ी दीदी विभा तिवारी और जीजा जी श्री विनोद कुमार तिवारी जो स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जौनपुर के प्रधानाचार्य हैं , जिनका आज अठाइसवां वैवाहिक वर्षगाँठ है , दीदी जौनपुर में हीं संगीत शिक्षिका हैं । दीदी शिक्षिका के साथ हिंदी व भोजपुरी की संयुक्त संगम है इनकी कविताएँ गीत गजल देश के कोने कोने में पसंद किए जाते हैं , अरे भाई जाएंगे क्यों नहीं काबिलियत जो है इनके पास और सबसे बड़ी बात है की ये दोनों मृदुभाषी हैं जो कुछ कहना होता है इतनी सहजता से कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति समझ जाता है ।ये एक निःशुल्क कार्यशाला चलाती हैं जिनमें कई कवि और गीतकार भी मात्रा के साथ साथ सुर और लय की दुनिया से रूबरू होते हैं । तो आइये हम सब मिलकर एकबार फिर कहें *भाई शैलेन्द्र के तरफ से वैवाहिक वर्षगाँठ पर शुभकामनाएं*🌹🌷❤️🌷🌹
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप अठाइस क्या दो सौ अठासवां वर्षगाँठ भी इसी हर्षोल्लास के साथ मनायें , और आपके जीवन में हमेशा खुशियां आती रहे । 🌹🌹🌷❤️🌷🌹🌹