खता किसकी?



 काम से थककर लौट आए थे 

रूखी सूखी खाकर सोए थे

बिना कोई शिकायत करें

फुटपाथ के ऊपर थे वह पड़े


अपने परिवार के साथ

अनमोल समय बिता कर

लेटे हुए थे किनारे पर

अखबार वो बिछाकर


हल्की-हल्की नींद लग गई थी

मीठे सपनों में थे खोए

कुछ बिचारे निर्दोष मजदूर

फुटपाथ के किनारे थे सोए


अचानक एक बड़ी सी गाड़ी

जोर से कहीं टक्कर मारी

आज फिर एक बार

मौत जीती जिंदगी हारी


एक गाड़ी ने किनारे पर सोए

बहुत से मजदूरों को कुचल दिया

जिंदगी की शुरू करने से पहले 

उन्हें मौत का तोहफा दिया


20 से 35 के बीच की उम्र रही

होगी सभी मरने वालों की

मंजर देख चीखें निकल उठी

रास्ते पर खड़ी दीवारों की


 पास जमीन पर बैठा बच्चा

जोर-जोर से था रो रहा

खबर भी ना थी उसे की 

 उसने अपनी मां को खो दिया


यह दृश्य देखकर

दिल सबका दहल गया

काल सोचे बिना क्यों

निर्दोष का भोग ले लिया


कौन है दोषी इस गुनाह का

क्या किसी को है पता

इन विचारों के हत्यारों को

क्या मिलेगी सजा


किस-किस का नुकसान हुआ

किसी को कुछ नहीं पता

जो मारे गए इस घटना में

क्या थी उनकी खता?


स्वरचित रचना

आभा चौहान

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image