चौरी चौरा:शहीदो को एस डी एम ने अर्पित की श्रद्वाजंली


शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चौरी-चौरा कांड का शताब्दी वर्ष भव्य रूप से मनाया गया, एस डी एम, प्रमुख व बी डी ओ सहित सैनिकों ने बैंड धुन बजाकर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित कर परिवारों को सम्मानित किया ।मोहनलालगंज विकास खंड परिसर में बने शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं,ब्लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी, खंड विकास अधिकारीअजीत कुमार सिहं आदि ने शहीदो को श्रद्वाजंली अर्पित करने के बाद स्वतंत्रता सग्रामं सेनानियों व शहीदो के परिजनो को फूलो की माला पहनाकर अगवंस्त्र भेटकर सम्मानित किया।चौरी- चौरा कांड के शताब्दी समारोह में कारगिल युद्व के दौरान अपने प्राणो को न्यौछावर करने वाले निगोहा के अमर शहीद अमरेन्द्र बहादुर सिहं के पिता जंग बहादुर सिहं, स्वतंत्रता सग्राम सेनानी बाबादीन की पत्नी रामदुलारी, जितेन्द्र नाथ तिवारी के पुत्र राजेन्द्र नाथ तिवारी, भगवानदीन के बेटे सहित शिव गोविंद अवस्थी के परिजनो को सम्मानित किया गया। छात्राओ ने देशभक्ति गीतो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती देकर अतिथियों का मन मोह लिया। शहीदो के परिजनों ने  कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम कर रही और शहीदों को याद कर रही है।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी, पीडी राजेश त्रिपाठी,खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद एडीओ(पंचायत)राजकरन, जूनियर इंजीनियर अरविंद चौरसिया,एडीओ(कृषि)प्रेम बाबू,गौरव त्रिपाठी आदि के मौजूद थे।

जवानो ने बैंड की धुन पर देशभक्ति गीत बजाकर कारगिल शहीद को दी श्रद्वाजंली.....

चौरी-चोरा कांड के शताब्दी वर्ष के मौके पर कारगिल युद्व में दुश्मनो से मोर्चा लेते हुये शहीद अमरेन्द्र बहादुर सिहं के निगोहां स्थित गांव‌ में बने समाधि स्थल पर पहुंचकर एसएसबी जवानो ने बैडं की धुन पर देशभक्ति गीत बजाकर कारगिल युद्व के अमर शहीद को अपनी श्रद्वाजंली दी। थाना निगोहा प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिहं भी पुलिसकर्मियों के साथ विकास खंड परिसर ने बने  शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्वाजंली दी।इस मौके पर शहीदो की बेटियां अनुपमा सिहं, प्रिया सिहं अपने दादा जंग बहादुर के साथ मौजूद थीं ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image