संवाददाता
लखनऊ। वजीरगंज थाना की पुलिस द्वारा रंगदारी बसूलने , गाली गलौज करने एवं जान से मारने की नीयत से नाजायज असलहा से लैस होकर चोट पहुंचाने के सम्बन्ध में नामित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गय। अपराध एंव जुर्मजरायम की रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ के आदेशानुसार पेशेवर एवं संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप आयुक्त नगर पश्चिमी देवेश पाण्डेय व अपर पुलिस उप आयुक्त नगर ( प 0 )गोपाल चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त चौक इन्द्रप्रकाश सिंह के निर्देशन में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज उमाशंकर सिंह के नेत्तृव में डालीगंज मु 0 अ 0 सं0 49/2021 धारा -147 / 148 / 149 / 323 / 504 / 506 / 307 / 384 भा.द.वि. में वांछित अभियुक्तगण 1. रंजीत सिंह राठौर पुत्र श्रीकृष्ण राठौर निवासी 538 क / 906 अ शिवलोक त्रिवेणीनगर तृतीय लखनऊ व 2. मनीष शर्मा पुत्र बिरजू शर्मा निवासी 640/4 । सेक्टर 14 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ को गिरफ्तार किया गया ।