31 अगस्त तक तैयार होगा फ्लाई ओवर ..... वीरेंद्र तिवारी


 शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज लखनऊयू पीसीएलडीएफ के चेयरमैन  ने एवं प्रदेश के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में बंगला बाजार-बिजनौर-सिसेंडी- मौरावां,उन्नाव सड़क मार्ग पर समपार रेलवे फाटक बनने की मंजूरी मिलने से खुशी व्यक्त की है ।प्रदेश सरकार में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन बीरेंद्र तिवारी ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि  आशियाना के औरंगाबाद में स्थित उत्तर रेलवे की मालगाड़ी ट्रैक पर क्रासिंग संख्या  एल _ सी संख्या पांच सी / टू _ ई _डी ओ एच  पर पुल और अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किये जाने पर खुशी व्यक्त की है  कि जिसमें  प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारों नागरिकों की समस्या को देखते हुए मोहनलालगंज के सांसद  कौशल किशोर ने केंद्रीय रेल मंत्री  पीयूष गोयल को रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाने और मेरे द्वारा प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर अप्रोच मार्ग बनाये जाने हेतु पत्र भेजा था  जिस पर उन्होंने तत्काल ही वित्तीय स्वीकृति देते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे, जोकि कार्य प्रारंभ हो गया  ओवर ब्रिज बनने की स्वीकृति होने से नागरिको में खुशी है।  सेतु निगम ने 31अगस्त 2021 तक औरंगाबाद रेलवे क्रासिंग पुल और अप्रोच मार्ग  तैयार करने कि जानकारी दी।श्री तिवारी ने रेल मंत्री  पीयूष गोयल एवं प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या के प्रति आभार व्यक्त किया।ओवर ब्रिज बनने से लखनऊ से बंगला बाजार-बिजनौर-सिसेंडी होते हुए मौरावां, उन्नाव, लखनऊ एयरपोर्ट को जाने वाले यात्रियों को जिनकी क्रासिंग बन्द होने के कारण फ्लाइट छूट जाती थी इस समस्या से  मुक्ति मिलेगी ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image