आयोजन से युवा लाभान्वित होकर समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं
मीर शहनवाज
दरभंगा - जाले। नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर चल रहे युवा सप्ताह के छठे दिन वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जाले प्रखंड के जाले पूर्वी पंचायत के गर्री में हुआ
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ज़ाकिर हुसैन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव तसनीम आरिफ ने उपस्थित सभी प्रतिभागी को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। खेलकूद स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक तनाव को कम करता है और मस्तिष्क एवं संपूर्ण शरीर में नई ऊर्जा को प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होकर मैं स्वयं को गौरवान्वित और युवा महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जाले पूर्वी पंचायत की मुखिया आलिया परवीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवा लाभान्वित होकर समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीण युवाओं में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है और वे स्वयं को निखारने में अपने आप को समर्पित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार यूथ क्लब के अध्यक्ष इंजिनियर आसिफ गौहर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं समाज के व्यक्तियों के शारीरिक विकास और उन्हें स्वास्थ्य रखना है । मौके पर जाले पूर्वी के पूर्व पंचायत समिति उमर खैयाम व इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता और शांति विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया साथ ही मानव श्रृंखल बनाने के साथ साथ रैली भी आयोजित हुई भाषण में प्रथम स्थान शहाबुद्दीन द्वितीय स्थान सोनू कुमार एवं तृतीय स्थान इस्तेखार आलम ने प्राप्त किया सभी प्रतियोगिता में शामिल सभी सहभागी को प्रमाण पत्र एवं विजयी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागी को शील्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो शाहबाज ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनिरुल हसन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सचिव नाहीद परवीन एवं शादाब आलम की भूमिका अहम रही।