यातायात नियमों के प्रति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जागरूकता अभियान चलाया


संवाददाता


लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां में सड़क सुरक्षा यातायात  अभियान के तहत रविवार को निगोहा के दखिना शेखपुर स्थित टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया  निगोहां थाना क्षेत्र    दाखिना शेख पुर टोल प्लाजा   हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा यातायात  के नियमों का  पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जागरूक किया ।  इस अवसर पर जो वाहन चालक हेलमेट सीट बेल्ट आदि पूरे नियमो का पालन करते हुए हाइवे से गुजरे उनको एस पी ग्रामीण ने माल्यापर्ण व पुष्प भेट कर  सम्मानित किया ।रविवार को इसकी शुरुआत  निगोहां के टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा यातयात माह के मौके पर हुई ,  जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने किया।एस पी ग्रामीण के पहुंचने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी  निगोहां सैय्यद नैमुल हसन ने उन्हें बुके भेट कर सम्मानित किया।एस पी ग्रमीण ने बताया कि सड़क सुरक्षा यातायात माह में हमे उन लोगो को जागरूक करना है जो लोग वाहन चलाते समय नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में  परिवार से बिछड़ने के बाद परिवार की स्थित बेहाल हो जाती है सभी अच्छे से नियमों का पालन करें परिवार के साथ खुशियां मनाए  ।हमने कई बाइक सवा रो  को एवम् साथ आने वाले लोगो को  जो यातयात के नियमों का पालन करते है उन्हें माला पहनाकर कर उन्हें सम्मानित किया  तथा  नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को आज चेतावनी देते हुए पुष्प भेट किया गया  ।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी  सैय्यद नैमुल हसन थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह  पुलिस बल के साथ हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों को यातायात नियमों का पालन कराने में जुटे  रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image