संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ सात लोगों की हत्या कर ठिकाने लगवा चुका हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा तुम सालों को भी ठिकाने लगवा देंगे ऐसी ही धमकी एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर प्रॉपर्टी डीलर ने ग्रामीण किसान को धमकी दी हैं जिससे पीड़ितो ने पुलिस में लिखित तहरीर दी,लेकिन पुलिस समझौता का दबाव बना रही है। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र गोपाल खेड़ा पुरसेनी के अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि 18 नवंबर को सुबह 8 बजे मेरे घर के बगल में तालाब से सिंघाड़ा तोड़कर बोरी में भरकर निजी कंपनी के प्रॉपर्टी डीलर अरविंद पुत्र राजेंद्र और उनके कर्मचारी लेे जा रहे थे सिंघाड़ा तोड़कर जाते समय जब मेरे घर वालों ने देखा और पूछा सिंघाड़े क्यो चुराए लिए जा रहे हो ले जाने से मना किया, मना करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए माता-पिता भाई को डंडों से मारा और पटक दिया ।जमीन पर पटके जाने के बाद धमकी दी कि मैंने सात लोगों की हत्या करवा दी है किसी को कोई सुराग तक नहीं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे तुम लोगों को भी मरवा दूंगा और अपने लेबरों से कहा कि अगर तुम लोगों से किसी प्रकार प्रदीप के घर वाले कोई बात करें तो हाथ पैर तोड़ देना बाकी मेरी ऊपर तक पहुंच है मैं देख लूंगा ,पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी दबंग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सुलह समझौता का दबाव बना रही है यदि मेरे घर परिवार पर किसी प्रकार की कोई वारदात होती है तो उसके जिम्मेदार विपक्षी होंगे।