संवाददाता
मलिहाबाद।लखनऊ भारतीय किसान यूनियन अवध गुट राजू गुप्ता संगठन के बैनर तले किसान पंचायत का आयोजन रियाज हुसैन के धर्म कांटे पर किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि किसानों की समस्याएं सुनने में और उन को हल करने में अधिकारी काफी समय लगा देते हैं। यही चलता रहा तो किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे ।पूरे प्रदेश में जगह-जगह आंदोलन कर सरकार को चेताया जाएगा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने लखनऊ जिले की कमान रियाज हुसैन के हाथों में सौंपी ।जबकि जिला उपाध्यक्ष पुतान वर्मा को बनाया गया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर थाना और तहसीलों में भटकते रहते हैं ।अधिकारी सुनवाई नहीं करते हर जगह रिश्वतखोरी है जिसके चलते सही काम होने में दिक्कत होती है। यह समस्या जल्दी हल नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, ग्राम प्रधान पंकज गुप्ता, आजाद अंसारी ,जावेद अंसारी, खलीक, रेहान खान ,अमान हुसैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।