संवाददाता
मलिहाबाद,लखनऊ समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद गृह जनपद हरदोई के प्रथम आगमन पर रहीमाबाद में पार्टी कार्यकर्ता जावेद आलम सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल। मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया।
राजपाल कश्यप सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद उनके गृह जनपद हरदोई के प्रथम आगमन पर सर्वोदय स्कूल रहीमाबाद के निकट क्षेत्र के लोगों और पार्टी पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने मौजूदा प्रदेश सरकार की असफलता महंगाई और बेरोजगारी पर तीखे हमले किए वहीं कानून व्यवस्था और प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भी सवाल उठाए वहीं उन्होंने लोगों को आस्वस्त किया कि सपा सरकार सत्ता में आने पर लोगों को ज्यादा ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी और दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा।स्वागत समारोह में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा लखनऊ ऐजाज अंसारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख औरास जगदीश यादव,वरिष्ठ सपा नेता संतोष यादव, सुलेमान बेग, अवधेश सिंह सहित क्षेत्र के सपाई नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जावेद आलम ने किया।