संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ मुख्यमंत्री के आदेश सिर्फ कागजों में किसानों की आय दोगुनी कर ने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, इसके लिए विधायक ने सी एम् को खत लिखा है ।मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को खत लिखकर आरोप लगाया है कि मोहनलालगंज ,सिसेंडी , निगोहा ,नगराम ,अमेठी समेसी में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जा रही है ,किसान मेहनत कर फसल घर ले आए है, बिचौलियों के कारण धान की खरीद आठ सौ से एक हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे है, जबकि सरकार ने प्रति कुंटल 1868 रुपए प्रति क्विंटल किसानों के धान क्रय केंद्रों पर खरीदे जाने का आदेश दिया था क्या ऐसे ही किसानों की आय दोगुनी होगी सरकार के आदेश सिर्फ कागजों में सिमट गए है ।किसान बिचौलिए के हाथ कौड़ियों के दाम धान बेचने को विवश है ।विधायक ने सरकार द्वारा खोलेे गए धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करने की मांग की है कि किसानों का धान क्रय केंद्र द्वारा खरीदा जाय जिससे किसान परेशान न हों क्यो की कोरोना के कारण किसानों सहित आमजन सभी पहले से ही परेशान है ।