विवाद में फायरिंग करने वाले दबंगो को पुलिस ने भेजा जेल


शिवबालक गौतम


मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र हर कंस गढ़ी में रविवार को दबंगों ने गांव में हुए झगड़े के दौरान फायरिंग की थी जिसे सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र हर कंस गढ़ी में रविवार को दो पक्षों में आपसी लड़ाई झगड़े में ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय श्री धर  मिश्रा निवासी हरकंस गढ़ी एवं रामबाबू पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम पालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद  बाराबंकी द्वारा रविवार को हर कंस गढ़ी में विवाद के दौरान गोली चलाई थी  जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर,अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद रावत, एसीपी प्रवीण मलिक, इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला के निर्देश पर उपनिरीक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता कांस्टेबल नरेंद्र सिंह नरेश सिंह ने दोनों अभियुक्तों को गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके पास से एक कदम लाइसेंसी रिवाल्वर दो अदद जिंदा कारतूस 1 अदद खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है ,पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 552 /  20 एससी एसटी एक्ट में पीड़ित ने दबंगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image