विकास प्राधिकरण व नगर निगम के बीच फसे किसान 20 बरसो  से खा रहे थपेड़े


लखनऊ  बी के टी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन  राष्ट्रीय किसान रजिस्टर्ड  के बैनर तले   किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने सैकड़ों किसानों का धरना आयोजित हुआ जिसमें किसान से मजदूर बने सैकड़ों किसान परिवार के लोग  सम्मिलित हुए गोमती नगर के छोटी जुगौली बडी जुगौली  कसैला भीखमपुर चक्कर पुरवा जियामऊ उजिराव के लोगों की जमीन  लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम लखनऊ के द्वारा ले ली गयी किसानो के अनुसार आज 20 साल बाद भी उन्हे इसका प्रतिफल नहीँ मिला एक तरफ़ दो सरकारी विभागों द्वारा लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है लेकिन उनकी समस्याओं का निदान आज तक नहीं हो पा रहा है एक तरफ किसानों की हिमायती सरकारें किसानों को हर सुविधा मुहैया कराने के वायदे तो जरूर करती हैं लेकिन हकीकत में उनकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है 20 वर्षों के बाद भी इन गांव के किसान अपने मुआवजे का पैसा पाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन तक सौंप रहे हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी उन्हें 20 वर्षों से इधर उधर भटका रहे हैं 90 वर्षीय वृद्ध महिला छेदा ना जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है जिनके मात्र संतान है जो बीमारी से ग्रसित है पेट का ऑपरेशन हो चुका है जिसके कारण वह कोई काम नहीं कर पाता है वृद्ध महिला जिसे पीने के पानी के लिए भी ₹300 मासिक के देने पड़ रहे हैं एक तरफ नगर निगम द्वारा गांव को अपने में कर लिया गया है लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के उपरांत भी उन्हें मुआवजे का एक भी टका नहीं दिया गया आखिर प्रशासन से जुड़े यह विभाग तथा सरकारी दवा कि वह किसानों के हित में कार्य कर रही है ऐसे एक नहीं सैकड़ों किसानों की समस्याएं हैं किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं मेहनत और मजदूरी जो कोविड-19 के अंतर्गत लगभग 30 हो गई थी अभी भी ठीक प्रकार से नहीं चल रही है खेती में थोड़ा बहुत जो अनाज मिल जाता था उसे लोगों की जीविका चलती थी जीविका छीन जाने के कारण किसान मजदूर बन गए हैं और मजदूरी ना लगने के कारण लगातार वह अपनी जिंदगी जद्दोजहद के साथ गुजार रहे हैं अब देखना यह है किसानों की हिमायती सरकार किसानों के लिए कितना क्या करती है क्या इनकी जिंदगी में कभी खुशहाली आएगी लगातार ज्ञापन ओं और धरनो का सिलसिला आखिर कब तक चलता रहेगा न्याय की गुहार किसान से मजदूर बने लोग किससे करें। वही किसान हित की मांग करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष लखनऊ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शकील राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एम सिंह प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी प्रताप बहादुर लालाराम वर्मा उपाध्यक्ष तहसील सदर लखनऊ राम सिंह यादव पूर्व सभासद अध्यक्ष तहसील सदर लखनऊ प्रमोद कुमार यादव उर्फ गुड्डू बख्शी का तालाब फूलमती कुसुमावती इंद्रावती कांति लीलावती सुनीता आदि दर्जनों किसान से मजदूर बने परिवार की महिलाएं सम्मिलित नहीं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image