भाजपा की बड़ी नेत्रियाँ चुप हैं क्योंकि यहाँ काँग्रेस की सरकार नहीं है।
संवाददाता
लखनऊ बीकेटी बख्शी का तालाब, 30 सितम्बर 2020 हाथरस की बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ़ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैंकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं पर VVIP गेस्ट हाउस के सामने पुलिस द्वारा बर्बरता से लाठियाँ बरसाई गयीं एवं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि पुलिस की भूमिका बलात्कार के दिन से ही संदिग्ध रही है। कभी इन्होने इस घटना को बलात्कार नहीं माना तो कभी इसे फ़ेक न्यूज़ करार दिया। घटना के 5 दिन बाद तो पीडिता का बयान लिया। कल हाथरस की बेटी के दम तोड़ने के बाद पुलिस और प्रशासन ने मिलकर परिजनों की जानकारी के बिना हिन्दू रीति रिवाजों को ताक पर रखते हुए अंतिम संस्कार कर दिया।