संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ
ट्रक का टायर फट जाने से साइड से निकल रहा ट्रक चालक दूसरे ट्रक में जा भिड़ा जिसमे चालक और उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना के काफी देर बाद पहुंची निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सीएचसी भेजा जहाँ डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली से लखनऊ की ओर सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक संख्या यू पी 34 सी 8829 चालक सुरेश मिश्रा ५० वर्ष पुत्र किशनपाल निवासी थाना महौली जनपद सीतापुर अपने पुत्र गौरव उर्फ कल्लू 25 वर्ष सीमेंट लेकर सीतापुर जा रहे थे कि मस्ती पुर निगोहां के निकट एक ट्रक का टायर फट गया जो दूसरे ट्रक में भिड जाने से चालक गंभीर रूप से और पुत्र घायल हो गया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज इलाज कराने के लिए भेजा जहां पर डॉक्टर ने चालक सुरेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया साथ में घायल हुए पुत्र गौरव उर्फ कल्लू का रो रोकर बुरा हाल था कि पिता ने मुझे किसी तरह बचा दिया और हमे छोड़ कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए परिवार में आधी रात को मा शशि को जैसे सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के तीन पुत्र गौरव 25 वर्ष ,हर्षित 12 वर्ष ,अकुश.15 वर्ष पुत्री विभू 20 वर्ष एवम् सिबू 18 वर्ष है ।मौके पर मोहनलालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया .
ट्रक भिड़ंत में चालक कि मौत पुत्र घायल