ठगी करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, सात गिरफ्तार

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। जिले में फर्जी कंपनी खोलकर कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कर्ज दिलाने के नाम पर झांसा देकर रुपये ऐंठने वाले गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने फिरोजाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगदी समेत लैपटॉप व कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को बहराइच लाकर पुलिस ने जेल भेज दिया। इन सभी के खिलाफ दरगाह थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था। 


जिले में कई महीनों से कियारा माइक्रोक्रेडिट बिजनेस साल्युशन नाम की कंपनी चल रही थी। कंपनी में कर्ज दिलाने का झांसा देकर फाइल तैयार की जाती थी। फाइल तैयार करने के नाम पर ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती थी।शहर के मोहम्मद जायर नकवी पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मोहल्ला वशीरगंज थाना दरगाह शरीफ भी इस झांसे में फंस गए। जब कर्ज नहीं मिला तो वह कंपनी गए, वहां देखा कि कंपनी में काम करने वाले लोग गाड़ी में बैठकर भाग रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की। 


एसपी ने दरगाह थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र को मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। सर्विलांस के जरिये तलाश करते हुए दरगाह पुलिस व सर्विलांस टीम फिरोजाबाद जिले तक पहुंची। जिले के चौकी राजा का तालाब नियर नगला गोला चौराहा के पास आरोपियों का लोकेशन मिलने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में इनकी पहचान मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिधावली रोहता रोड निवासी मोहम्मद एजाज उर्फ बाबी चौधरी, मोहम्मद जावेद, इमरान खान, शादाब, शाकिब, बिलाल चौहान व मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के तिसंग निवासी वसीम के रूप में हुई। इनके पास से 10 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, 12 मोबाइल, एक कार, फर्जी आईडी, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, मोहर, चेकबुक, पंपलेट, बैनर व पोस्टर बरामद हुआ। 


पुलिस के मुताबिक यह एक ऐसा गैंग है जो प्रदेश के कई जिलों में कर्ज दिलाने के नाम पर आफिस खोलकर फर्जीवाड़ा का काम करता था। गाजियाबाद व मेरठ में ठगी करने के आरोप में ये सब जेल भी जा चुके हैं।


पुलिस ने बताया कि जिले में यह कंपनी 50 से अधिक लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा चुकी थी। मौका पाते ही कंपनी के सभी लोग भाग निकले थे। सर्विलांस व मुखबिर के जरिये सात ठगों को फिरोजाबाद जिले से हिरासत में लेकर बहराइच लाया गया और जेल भेज दिया गया।


एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि कंपनी बनाकर कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी अंतरजनपदीय गिरोह के हैं। ये कई जिलों में ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों में एजाज उर्फ बाबी चौधरी ही मास्टरमाइंड है। यही गैंग का संचालन करता था।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image