रमेश कुमार मध्देशिया
धर्मसिंहवा/सन्त कबीर नगर :- धर्मसिंहवा थाना पर शनिवार को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील स्तर का कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। समाधान दिवस मे राजस्व व पुलिस संबंधी कुल तीन तीन मामले पेश हुए जिनमे किसी का मौके पर निस्तारण नही हो सका । इस अवसर पर राजस्व और पुलिस से संबंधित तमाम लोग मौजूद रहे।