स्थगन आदेश होने के बावजूद भी विपक्षीगण विवादित जमीन पर जबरदस्ती की सरसों की बुवाई

ब्यूरो रिपोर्ट- अंबेडकर नगर


अंबेडकर नगर* /- जिले के आलापुर क्षेत्र जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर मलिकपुर, हिसामुद्दीन पुर में आलापुर एसडीएम महोदय के स्थगन आदेश के बावजूद भी विवादित भूमि पर जबरदस्ती की सरसों की बुवाई । विपक्षीगण द्वारा बाहरी लोगों को इकट्ठा कर बैनामा शुदा भूमि पर की सरसों की बुवाई। जिस जमीन पर बुवाई की गई है उस जमीन का बटवारा आलापुर एसडीएम के यहां दाखिल है और माननीय जनपद न्यायालय में वाद विचाराधीन है फिर भी विपक्षी गण मनबढ़ गोलबंद किस्म के व्यक्ति ने जबरदस्ती दबंगई से विवादित भूमि पर सरसों की बुवाई कर डाली। विपक्षी गण रामअवतार पुत्र श्री राम, कलावती पत्नी राम अवतार, विजय पुत्र राम अवतार ने जबरदस्ती बाहरी लोगों को इकट्ठा करके ट्रैक्टर बुलवा करके बाग की जुताई कर ली। और सरसों की बुवाई भी कर डाली। सूचना पर पहुंची डायल 112 , और पीड़ित सुदामा देवी के लड़के अनिरुद्ध यादव ने थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष महोदय को प्रार्थना पत्र भी दिया।जब तक डायल 112 पहुंची तब तक दबंगों ने जबरदस्ती बाग को जोतकर कर डाली सरसों की बुवाई। उक्त बैनामा सुदा जमीन गाटा संख्या 89 में दो लोग हैं सह खातेदार जिसमें राम अवतार पुत्र श्री राम, अवधेश पुत्र रामभरोस हैं। जिसमें से अवधेश पुत्र रामभरोस ने अपनी भूमि 89 नंबर खाते से 1 बटा 2 भाग उक्त गांव के निवासी सुदामा देवी पत्नी वंश बहादुर यादव के नाम बैनामा कर दिया और कब्जा भी दे दिया है । जिसमें से अवधेश पुत्र रामभरोस अपना संपूर्ण अंश 1 बटा 2 भाग सुदामा देवी पत्नी बंसबहादुर यादव हिसामुद्दीन पुर को दे दिया है । और बंटवारा भी आलापुर उपजिलाधिकारी महोदय के यहां मामला विचाराधीन है। और स्थगन आदेश भी है फिर भी विपक्षी कानून के नियमों का उड़ा रही धज्जियां। नहीं कर रही है कोई भी कानून का पालन।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image