बिजेंद्र चौधरी
रुड़की( हरिद्वार )।नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी पूर्व पत्रकार एवं स्वतंत्र लेखक शशि कुमार सैनी को राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की की वार्षिक पत्रिका प्रवाहिनी के संपादक मंडल की ओर से राजभाषा गृह मंत्रालय के निर्देशों एवं संस्थान में तकनीकी वैज्ञानिक कार्यों में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2020 के गैर तकनीकी लेख (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं ग्रामीण युवा) को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ जयवीर त्यागी एवं राजभाषा प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोहर अरोड़ा ने शशि कुमार सैनी को "प्रवाहिनी" के गैर तकनीक आलेख में प्रथम पुरस्कार के चयन के लिए बधाई दी है। साथ ही शशि कुमार सैनी को राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के सभागार में वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोहर अरोड़ा, प्रदीप कुमार उनियाल (वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी), दौलतराम (संपादक मंडल सदस्य), दिगंबर सिंह, रामकुमार वर्मा, श्रीमती अंजू चौधरी, नरेश सैनी की उपस्थिति में शशि कुमार सैनी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रवाहिनी पत्रिका, स्मृति चिन्ह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनके अलावा अरुण तिवारी(दिल्ली, प्रथम), डॉक्टर गोपाल कृष्ण (वैज्ञानिक, द्वितीय) अंजू चौधरी(द्वितीय) पुष्पेंद्र अग्रवाल (वैज्ञानिक- बी, तृतीय) मुरलीधर वैष्णव (जोधपुर राजस्थान, प्रथम) शशि कुमार सैनी (रुड़की, प्रथम) पंकज गर्ग (तृतीय), डॉ शोभा अग्रवाल (लखनऊ) को प्रोत्साहन के लिए चुना गया।