संवाददाता राज कुमार यादव
कैसरगंज :- बहराइच
योगी सरकार की पुलिस चोरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने के लिए सक्षम नहीं है क्योंकि बहराइच जनपद के थाना क्षेत्र कैसरगंज में मोटरसाइकिल चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं इसी क्रम में सरकारी अस्पताल कैसरगंज के परिसर में आज दिनांक 1/10/2020 को एक मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया वाहनकर्ता अपनी बहन का इलाज करवाने सरकारी अस्पताल कैसरगंज आया था और अपनी मोटरसाइकिल को अस्पताल कैसरगंज के परिसर में खड़ा करके दवा हेतु सरकारी पर्चा बनवाने अस्पताल के अंदर चला गया और पर्चा बनवाने के पश्चात जब बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर मैं नहीं मिली काफी खोजबीन की। तब वाहनकर्ता बदलू पुत्र प्रताप नारायण निवासी नकौड़ीशाहपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अधीक्षक डॉ एनके सिंह व स्थानीय थाना प्रभारी संजय गुप्ता को अवगत कराया और बताया कि हमारी मोटरसाइकिल U.P.40 AB 2014 को सरकारी अस्पताल के परिसर में खड़ा करके अपने बहन के इलाज हेतु अंदर पर्चा बनवाने गया था और जब बाहर निकला तो हमारी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर में नही मिली जिसको काफी खोजबीन किया तब थाना प्रभारी कैसरगंज ने अपने सर्किल दरोगा सलमान अली को घटना की जांच के हेतु निर्देशित किया तो सलमान अली दरोगा जी वाहनकर्ता को ही डांट रहे हैं कि अपने वाहन की जिम्मेदारी खुद लो उसका जिम्मेदार मैं नहीं हूं