सपा पार्षद द्वारा किया गया ख़राब पड़ी सड़क का पुनः निर्माण का उदघाटन


राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम के सरीपुरा छेत्र में आज करीबन चार सालों से बदहाल पड़ी लगभग तीन सौ पचास मीटर लम्बी रोड का आज (सपा) पार्षद मोनू कन्नौजिया द्वारा किया गया सिलंन्यास । सरीपुरा के मानस विहार छेत्र में आदर्श शिक्षा स्कूल से लेकर तुलसी मैरिज लॉन तक कि करीबन तीन सौ पचास मीटर लम्बी रोड के पास बने करीबन सैकड़ो मकानों में रहने वाले परिवार को ऊबड़ खाबड़ रोड से होती थी अनेको समस्याये ।
बरसात होने पर भरता था जगह जगह पानी पूरी रोड कीचड़ युक्त होने पर लोगो का निकलना लगभग असम्भव होता था ।जगह जगह सीबरो का काफी रोड से उठा होना भी होता था हादसों का कारण। सहादतगंज वार्ड के सपा पार्षद को लगभग तीन साल हो गए वार्ड के पार्षद बने हुए इन तीन सालों में अपने वार्ड की लगभग छोटी बड़ी सड़को और लबलाबाती नालियों को पुनः सही कराया गया । मगर पार्षद के घर के समीप पड़ी उबड़ खाबड़ सड़क को बनाने में काफ़ी मसक्कत करनी पड़ी तब जाकर कर पाए उसको पुनः बनाने का उदघाटन। मानस विहार की रहने वाली जनता द्वारा कई बार भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव से इस रोड के बनवाने का प्रस्ताव रख्खा मगर खाली अस्वासन से ही काम चलाना पड़ रहा था वहाँ की मजबूर जनता को ।आख़िर सपा पार्षद के प्रयास के बाद ही उभर पाई आम जनता । सपा पार्षद मोनू कन्नौजिया द्वारा इस सड़क के उदघाटन पर छेत्र की अधिकांस जनता रही मौजूद ।
सभी ने पार्षद की भूरि भूरि प्रशंसा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image