संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी


शिवबालक गौतम


मोहनलालगंज लखनऊ पंचायत घर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समिति ने बैठक कर संचारी रोग के विषय में जानकारी ग्रामीणों को दी तथा आशा बहुओं ने एल्बेंडाजोल की दवाइयां बच्चों को खिलाई है। मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र डेहवा ग्राम पंचायत घर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समिति की बैठक करते हुए प्रधान लवकुश यादव ने बताया कि संचारी रोग में जैसे दिमागी बुखार को लेकर जन जागरण पर चर्चा की गई ,जिसमें आशा बहुओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी, तथा साफ सफाई व्यवस्था करते रहने की हिदायत देते हुए साबुन से हाथ धोने की सलाह दी और इधर-उधर हांथ लगाने के बाद सैनिटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें ,अनजान व्यक्ति से ज्यादा देर बात न करें और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं इधर-उधर न थूके और कूड़ा, कूड़ेदान में ही डालें  क्योकि गंदगी से ही काफी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है साफ-सफाई रखने से ही हमारा जीवन स्वच्छ बनेगा। बच्चों के अंदर बढ़ने वाली बीमारियों जैसे पेट दर्द में  कीड़े आदि को मारने के लिए एल्बेंडाजोल की टेबलेट आशा बहू के साथ बच्चों को खिलाई गई। इस मौके पर जिला महासचिव प्रधान संघ लव कुश यादव ,आशा बहुओं में कांति ,आशा यादव, सरोजन, लल्लू यादव, सफाई कर्मचारी प्रदीप आदि सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image