ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर 10 अक्टूबर 2020 जनसमस्याओं के समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराए जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद अंबेडकर नगर के समस्त थानों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया|
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में थाना कोतवाली अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन में जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें
बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के समक्ष थाना कोतवाली अकबरपुर में कुल 22 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से आठ शिकायती पत्रों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया शेष 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए उन्हें कड़े निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें| संपूर्ण समाधान दिवस थाना कोतवाली अकबरपुर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद मोइनुल इस्लाम , क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह ,कानूनगो /लेखपाल, समस्त थाना स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।