भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए सैकड़ों लोगों के साथ -सतीश पांडे
ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर।
*अम्बेडकर नगर*/-
समाजवादी प्रबुद्ध सभा द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष वीरेश पांडेय वीरू के संयोजन में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कटेहरी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष सतीश पांडेय ने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर राम शक्ल यादव ने कहा कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सदस्यता कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर आशीष पांडेय दीपू कहा कि ब्राह्मणों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है,आज ब्राह्मण समाज के सम्मान की चिंता अगर किसी नेता को है तो केवल अखिलेश यादव जी को है।
सदस्यता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ही ऐसे नेता है जिन्होंने ब्राह्मण समाज के आग्रह पर परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया था, और अपने मंत्रिमंडल में सर्वाधिक मंत्री ब्राह्मण समाज से बनाए थे। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए सतीश पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ब्राह्मण समाज का शोषण लगातार जारी है।ब्राह्मण समाज का सम्मान केवल अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में संभव है।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का संयोजन कर रहे समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष वीरेश पांडेय वीरू ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रितियो नीतियों से अवगत करवाने और अखिलेश यादव जी को मजबूत बनाने के लिए समाजवादी प्रबुद्ध सभा जल्द ही बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान और सदस्यता अभियान चलाएगी।