संवाददाता
काकोरी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव देखा शव देख सभी ग्रामीणों में हड़कंप मच गया शव मिलने की सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं ग्रामीणों के अनुसार महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है काकोरी कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर रोड के पास बेहटा गांव के किनारे एक अज्ञात महिला का शव जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रहे हैं सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही शव मिलने की सूचना काकोरी पुलिस को दी मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से काटने का निशान बना हुआ है मौके पर मौजूद उक्त ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पहले गला काटा गया है उसके बाद शव को यहां फेका गया है वहीं जब काकोरी पुलिस से इस घटना के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और इस शव की शिनाख्त करने के लिए आस-पास के गांव व थानों में जानकारी हासिल की जा रही है ।