आमजन मानस सब्जियां खाने से हो रहे हैं वंचित
ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर।
*आलापुर अंबेडकरनगर*/- सुरसा की तरह मुँहबाये आसमान छूती महंगाई के कारण सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी के कारण आम जनमानस की थाली से सब्जी गायब हो चुकी है । मालूम हो स्थानीय बाजारों चौक चौराहों पर सब्जी विक्रेताओं की मुश्किल बढ़ गई है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है जिसका कारण है सब्जियों के दामों में भारी उछाल आना ।ज्ञात हो बीते 2 महीनों में आलू लगभग दुगने दाम पर पहुंच गया है सब्जियों का राजा आलू 35 से ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है वही सूरन 30 से ₹35 प्रति किलो प्याज जो कभी ₹10 किलो बिकती थी आज ₹40 से 50 प्रति किलो है टमाटर भी ₹60प्रति किलो भिंडी ₹60 किलो अदरक 120 से 140 रुपए किलो गोभी 120 से 140 रुपया प्रति किलो बोड़ा 60 रू प्रति किलो बैगन 50 से 60रू प्रति किलो परवल 80 रू प्रतिकिलो करेला40से50रु प्रति किलो मूली 40से 50 रुपए प्रति किलो हरीमिर्च 80 रू प्रति किलो भिंडी40 से 60 रूपये प्रति किलो शिमला मिर्च 130 से 140 रू प्रति किलो नेनुआ 40 रुपये प्रति किलो लौकी 30 से 40 रुपए प्रति किलो लहसुन120 से 140 रुपए प्रति किलो है तो हरी धनियाँ 400 रुपए प्रति किलो बिक रही है।सब्जी की आसमान छूती बढ़ती मंहगाई के कारण जहाँ आमजनमानस की थाली से सब्जी गायब हो रही है वही दुकानदारों के सामने बढ़ती मँहगाई ने रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गयी है। दुकानदार लालमन मौर्या, अमरनाथ मौर्या, जियुत सोनकर, सुबाष पाण्डेय, रमेश,रामनरायन, भालचन्द्र ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण ग्राहकों का दुकान पर आना कम हो गया है जिससे धंधा प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि पहले ग्राहक सब्जियों को किलो एवं पसेरी में ले जाते थे लेकिन अब किलो ,पाव और ग्राम में सब्जी बिक रही है ऊपर से हरा सौदा होने के कारण नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जिससे सब्जी विक्रेताओं की हालत खराब हो रही है और मुनाफा मंहगाई खाये जा रही है ।