प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स ने विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती

 



सुजानगंज ( जौनपुर) ।  स्थानीय क्षेत्र के प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्टस ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई. मुख्य अतिथि श्री बंशीधर शर्मा ने कहा एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडू के रामेश्वरम में हुआ था। वह 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति रहे थे। उनका निधन 27 जुलाई, 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में आईआईएम में लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पडऩे से हुआ था। कलाम को 1997 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने युवा साथियों से कहा डॉक्टर कलाम जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाएँ ।विशिष्ठ अतिथि विद्यापति द्विवेदी ने कहा मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉक्टर कलाम की लिखी हुई किताब “विंग ऑफ़ फ़ायर “ व “ मिशन ट्वेंटी ट्वेंटी “ से प्रेरणा लेकर देश को विश्व स्तर पर स्थापित किया जा सकता है ।विशिष्ट अतिथि राजेंद्र शर्मा ने कहा 14 मार्च 2012 को डॉक्टर कलाम में सुजानगंज में जौनपुर के युवा साथियों को संबोधित किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शेर बहादुर सिंह ने किया तथा आये हुए आगंतुकों के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने आभार प्रकट किया ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image