संवादाता लखनऊ
लखनऊ के खुशहालगंज में पत्रकार समाज कल्याण समिति के सदस्य द्वारा 51 पेड़ लगाए गए जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सतीश यादव सनी व संगम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी हेमंत कुमार सिंह एवं राकेश पाल आईटी सेल प्रभारी अतुल कुमार अस्थाना मानवाधिकार मीडिया मोहित सक्सेना मानवाधिकार मीडिया रघुनाथ सिंह मानवाधिकार मीडिया डॉक्टर छत्रपाल आईटी सेल प्रभारी पार्थ कुमार जिला उपाध्याय कमल श्रीवास्तव प्रदेश प्रभारी सभी साथी गण उपस्थित थे