नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना  के प्रति जागरूकता


संवाददाता


मोहनलालगंज लखनऊ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय विकास खंड सभागार में सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवम् खंड विकास अधिकारी को सरकार की योजनाओं की बुक भेट की। मोहनलालगंज विकास खंड कार्यालय परिसर सभागार में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भारत थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना के प्रति जागरूक  करते हुए शुभारंभ किया गया जिसमें लता सिंह ने  खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह को सरकार की विकास  योजनाओं की बुक भेट की लता सिंह ने कहां कि अगर किसी को  खाशी, सांस लेने में दिक्कत, बुखार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 पर संपर्क करके जानकारी देना चाहिए तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदेश सरकार द्वारा जांच व्यवस्था की गई है। जिसमें निशुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था है। धार्मिक स्थलों पर ,रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग करते रहें,  घरों के दरवाजे,  रेलिंग, बटन आदि साफ करते रहे। पेयजल, शौचालय, स्वच्छ रखें, 2 गज की दूरी बहुत जरूरी, बुजुर्ग व्यक्ति को यदि एक से अधिक बीमारियां हैं और शरीर से कमजोर व्यक्ति है  एवं गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवश्यक ना हो तो घर से बाहर न निकले ,सांस्कृतिक कार्यक्रम सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विकास खंड कार्यालय सभागार में  लता सिंह ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की कि ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है और एडीओ पंचायत राज करन, एडीओ साधना ,शैलेंद्र सिंह सहित  ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान एवम्  सफाई कर्मी महेश कुमार आदि शामिल थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image