श्वेता शाही
खानपुर ( हरिद्वार ) ।
दुनिया भर को अहिंसा का मंत्र देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में ध्वजारोहण किया गया व चित्रों का
अनावरण कर मनायी गयी। शिक्षकों के अलग-अलग समूहों द्वारा छात्रों की विभिन्न आन लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजयी छात्रों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा 02 किलोमीटर की प्लाॅगिंग रन फीट इंडिया का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि बापू ने न सिर्फ देश को आजादी दिलायी बाल्कि अपने जीवन को ही लोगों के सामने एक प्रेरणा
स्रोत के रूप में रख दिया। उपप्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र कवटियाल ने कहा कि आम तौर पर हम जीवन में आने वाली मुश्किलों से ऐसे घबरा जाते है कि इससे
निकलने का रास्ता ही नहीं मिलता। लेकिन बापू का जीवन हमें ऐसी तमाम कठिनाइयों से निकलने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम गुप्ता तथा एन0सी0सी0 प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि महात्मागांधी के जीवन में अनुशासन, संयम, संचार कौशल, सिद्धान्त तथा व्यवहार में समानता, ज्ञान को बांटकर बढाना, साहस, भरोसा जीतना आदि बाते महत्वपूर्ण स्थान रखती थी। प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार व मीनू यादव ने पूर्व प्रधानामंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिये गये नारो ‘‘जय जवान, जय
किसान’’ तथा ‘‘मरो नहीं मारों’’ की याद दिलायी।
इस अवसर पर सविता धारीवाल, सुधा रानी, तथा डाॅ0 रंजना के निर्देशन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में शिवानी, प्रियांशी, मांघी
तथा सीनियर वर्ग में अनूपा, आकांक्षा, गौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।