"नन्हे कदम ऊंची उड़ान" समूह के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन


नोयडा। "उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् "की इन पंक्तियों के प्रकाश में आज   राष्ट्रपिता बापू व स्व. प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर "नन्हे कदम ऊंची उड़ान" समूह द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्थापिका अभिलाषा विनय द्वारा किया गया। जिसमें शिक्षकों तथा बच्चों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्य प्रकाश राय (जिला समन्वय प्रशिक्षण) ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सूर्य प्रकाश राय जी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया।काव्य गोष्ठी का संचालन श्रीमती ममता अवस्थी ने किया।


              कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। महात्मा गांधी के जीवन चरित्र के सन्दर्भ में काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को अभिभूत किया। कार्यक्रम से जुड़ी सभी शिक्षिकाओं ने गाँधी जी के स्वतन्त्रता आन्दोलन में योगदान के संदर्भ में अपनी कृतियों को सभी महानुभावों के समक्ष रखा जिससे कि समस्त वातावरण अत्यंत ही उत्साहवर्धक व देशप्रेममय व काव्यमय हो गया ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों छात्रों में रिया, गोपाल, प्रिया, उजमा, रिदम, वर्षा, अभिषेक, आयुष, शालू व अनामिका काजल तथा प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में श्रीमती सीमा श्रोत्रिय, श्रीमती निर्मला त्यागी, श्रीमती कंचन बाला, श्रीमती कंचन वर्मा, श्रीमती रति गुप्ता, श्रीमती कुसुम कौशिक, श्रीमती श्वेता कनौजिया, श्रीमती विधु सिंह, प्रिया भाटी, श्रीमती रेनू अग्रवाल, सुमन यादव, श्रीमती दीपशिखा शर्मा, श्रीमती अभिलाषा विनय, ममता अवस्थी सम्मिलित रहे।'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image