शिवबालक गौतम
मोहनलालगज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधन, फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण ना होने से किसान परेशान हैं । मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी गरीबे लाल पुत्र चन्नी निवासी बाज खेड़ा मजरा हुलास खेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गाटा संख्या 1751 ,1943 में गरीबे दर्ज है जबकि मेरे समस्त कागजातों में गरीबे लाल दर्ज है जिस को सही कर गरीबे लाल दर्ज किया जाए ।राकेश कुमार दौलतगंज मोहनलालगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि कई बार ऑनलाइन कराया शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक मेरे राशन कार्ड में यूनिट बढ़कर नहीं जोड़ी गई है, बड़ेहा मजरा आदमपुर नौबस्ता के किसान विश्वनाथ ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 2204 क्षेत्रफल 0.7590 दर्ज है जिसे मत्स्य पालन के लिए हमें आवंटित किया जाए जिससे परिवार का जीविकोपार्जन कर सकू। सीता पत्नी संत कुमार बकखा खेड़ा मजरा मऊ मोहनलालगंज ने प्रशासन से कई बार मांग की कि किराए के मकान पर रहते रहते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है मेरे रहने के लिए कुछ आवासी भूमि का पट्टा एवं आवास उपलब्ध कराया जाए,जिससे परिवार संग जीवनव्यतीत कर सकू। वही शेर पुर लवल निवासी रामसेवक पुत्र केदारनाथ ने शिकायत दर्ज कराई कि शिवानंद बाजपेई जो कि मेरे दरवाजे पर कुआ पर कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं उससे पानी में गंदगी जाती है पानी पीने योग्य नहीं रह जाता है मना करने पर जबरन झगड़े पर आमादा रहते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस में अधिग्रहित भूमि से अधिक अधिग्रहण करने पर किसानों ने विरोध दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि रसूलपुर, आशिक अली, सलेमपुर में जो भूमि अधिग्रहण की गई है उसका हम सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए या भूमि के बदले भूमि दी जाए ,वही पीड़िता वृद्धा देवकली ७० वर्ष पत्नी स्वर्गीय बाबादीन पातौना परगना नगराम ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने मेरी भूमि पर दूसरे गांव की यशोदा देवी पाल खेड़ा का नाम दर्ज कर दिया है जिसे निरस्त कर मेरी भूमि पर वरासत देवकली दर्ज किया जाए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन उपजिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नईमुल हसन , खंड विकास अधिकारी सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।