संवाददाता
फ़त्तेपुर- खीरी थाना मैगलगंज के अंतर्गत ग्राम खुर्रमनगर में दलित रंजीत भार्गव को गाँव के ही मोहम्मद लतीफ ने अपने एक दर्जन साथियों सहित दलित परिवार पर हमला बोल दिया।उन दबंगो ने दबंगई से परिवार की महिलाओं - लड़कियों बच्चो को लाठी डंडों से पीटकर उनके घरों को आग के हवाले कर सबको जिंदा फूंकने के इरादे से उनकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया।आपको बताते चले यह पूरी घटना कल शाम 5 बजे की है लेकिन पुलिस प्रशाशन मौन बैठा है।आज हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्रा को मामले की जानकारी प्राप्त होते ही दलित परिवार के गांव पहुंचकर प्रशासन को अवगत कराया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज फ़त्तेपुर प्रेमचंद सिंह ने बताया मामले को पंजीकृत कर लिया गया है महिलाओं को चिकित्सा के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
साथ में तहसीलदार मितौली ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित के गांव पहुंचे तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी विपिन मिश्रा तहसील प्रभारी इंदु पांडे मैगलगंज,मितौली,मोहम्मदी इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।