बहराइच। शहर स्थित गोनार्द लॉन में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विकास खंड चित्तौरा, रिसिया, तेजवापुर व महसी के यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टॉपटेन मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। प्रतिभा सभी के अंदर होती है। लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम व लगन से शिक्षा ग्रहण कर मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है।यह तैयारी का समय है। सांसद ने मेधावियों से कहा कि अपनी क्षमता का स्वयं आकलन करें, कुछ भी असंभव नहीं है। आपके अंदर भी प्रतिभा की कमी नहीं है। दृढ़ इच्छा शक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
डीएम शंभु कुमार ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि मेधावी कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, बलहा विधायक सरोज सोनकर, पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह आदि ने भी मेधावियों से आह्वान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत व लगन से इंजीनियर, डॉक्टर, उच्च पदों पर पहुंचकर देश व समाज की सेवा करें। कार्यक्रम के दौरान डिवाइन ग्रेस की छात्रा आस्था श्रीवास्तव को बेहतर प्रदर्शन पर सांसद ने सम्मानित किया। इसके अलावा सभी विकास खंडों से आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।