लोकसभा चुनाव 2019 में 5 सीटों पर नजर बनाए थे  सीएल वर्मा


लोकसभा चुनाव 2019 से लेकर आज भी जनता की समस्या सुनते और जनसम्पर्क करते आते सीएल वर्मा


 


मोहित कुमार वर्मा


माल लखनऊ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा जी निवासी सी 1/303 सेक्टर एच एलडीए कलोनी कानपुर रोड योजना निकट आशियाना चौराहा लखनऊ इन्हें जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था लोकसभा चुनाव में 5 सीटें हैं मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, सिधौली, बक्शी का तलाब सामिल है अप्रैल-मई 2019 में सपा बसपा गठबंधन प्रतयाशी सीएल वर्मा ने 539519 वोट मिले | वही मोहनलालगंज संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रतयाशी कौशल किशोर जी ने 90229 वोट से विजय प्राप्त की वही आर के चौधरी को 60061 वोट मिले यह संसदीय सीट सपा का गठ माना जाता है लेकिन अप्रैल-मई 2019 में गठबंधन होने के बाद यह सीट बसपा के खाते में चली गई थी चुनाव के द्वारा ही आधुनिक लोकतंत्रों के विभिन्न संस्थाओं के पदो के लिए भी लोगों का चयन किया जाता है चुनाव द्वारा समय समय पर होने वाले सत्ता परिवर्तन इस बात को साबित करते हैं कि लोकतंत्र में अन्तिम निर्णय जनता का ही होता है एक देश के विकास के लिए चुनाव बहुत ही अहम प्रक्रिया है क्योंकि यह देश के राजनेताओं में इस बात का भय पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेंगे तो चुनाव के समय जनता अपनी वोटों की ताकत द्वारा सत्ता से बहर कर देगी


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image